Pledge

Students’ Pledge (Monday, Wednesday and Friday)

India is our country. All Indian are / my brothers and sisters. I love our country / and I am / proud of its / rich and varied heritage. I shall always / strive to be / worthy of it. I shall pay respect / to our parents / teachers / and all elders / and treat everyone / with courtesy. To our country / and our people / We pledge our devotion. In their well being being / and prospering alone / lies our happiness.

विद्यार्थी प्रतिज्ञा (मंगलवार, वृहस्पतिवार )

भारत हमारा देश है। हम सब भारतवासी/भाई-बहन हैं।/हमें अपना देश/प्राणों से भी प्यारा है।/उसकी समृद्धि और/विविध संस्कृति पर/हमें गर्व है।/हम उसके सुयोग्य अधिकारी/बनने का प्रयत्न करते रहेंगे।/मैं अपने माता-पिता/शिक्षकों/एवं बड़ों का सम्मान करूँगा/करूँगी। हम सब के साथ/विनम्रता का व्यवहार करेंगे।/हम अपने देश/और देशवासियों के प्रति/वफादार रहने की प्रतिज्ञा करते हैं। /उनके कल्याण और समृद्धि में ही/हमारा सुख निहित है। जय हिन्द

विद्यार्थी प्रतिज्ञा (संस्कृत-शनिवार )

भारतवर्षम् अस्माकं मातृभूमिः।/सर्वे भारतवासिनः/अस्माकं भ्रातरः स्वसारश्य।/अस्माकं मातृभूमिः/प्राणेभ्योऽपि प्रियतरा। अस्याम्ः विविध समृद्धौ/अर्वम् च अनुभवामि।/सदा अस्याः/उन्नत्यै प्रयतिष्यै प्रयतिष्ये।/ स्वपितरौ, गुरुजनान्/अभिवादयिष्ये अपि च/सर्वे स विनम्रता आचारिष्ये। देशाय, देशवासिभ्यश्च/आत्मोत्सर्गम् अपि करिष्ये।/तेषां समृद्धिषिु/च सन्तोष्माप्सये। बन्दे मातरम्।

Scroll to Top